निचलौल। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के निचलौल वन क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से लगे गांव बहुआर कला में शनिवार रात को केले के खेत से निकलकर तेंदुआ दो शावकों के साथ गांव में पहुंच गया। जहां तेंदुए ने गांव के किनारे एक बकरी को निवाला बना लिया।गांव की महिलाएं और बच्चे घर के अंदर खिड़की दरवाजा बंदकर छत पर जाकर छुप गए। गांव के ग्रामीणों ने हाथ में लाठी-डंडा और टॉर्च लेकर तेंदुआ को गांव से दूर भगाने की कोशिश करने में लगे हैं।
ग्रामीणों ने मिल कर तेंदुए को भगाया गाव से बाहर
ग्रामीण अशरफ अली, रब्बूल अंसारी, मनोज, शैलेश, प्रहलाद यादव, राजेश, संतोष, संत कुमार, रामसूरत, वाजिद अली ने बताया कि शनिवार की देर रात सिवान से निकलकर तेंदुआ दो शावकों के साथ बहुआर कला में बना पुलिस यार्ड के बगल सागौन की बगीचे में रात 10:30 बजे देखा गया, जो बगीचे के आसपास घूमता रहा। गांव के लोगों का शोर सुनकर भगवती के केले के खेत में घुस गया।
वहीं शुक्रवार की शाम को राजेंद्र यादव के केले के खेत में छुपा तेंदुआ नैबुल्लाह की बकरी को मार दिया। तेंदुए को लेकर बहुआर कला, बहुआर खुर्द के ग्रामीणों में दहशत बना है। वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। मौके पर वन विभाग को भेजा गया है। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि रात के अंधेरे में घर से बाहर ना निकले। अपने तथा जानवरों को सुरक्षित स्थान पर रखें। अगर दोबारा तेंदुआ दिखाई दे तो वन विभाग को सूचित करें।
एक तरह अभी बहराइच के साथ नेपाल बॉर्डर से लगे कई गावों मे लोगों के अंदर भेड़िये का भय बना हुआ हैं वहीं अब महाराज गंज जिले मे तेंदुए ने दस्तक दे दी , हालाकी वन विभाग की टीम लगातार लोगों को जागरूक कर वन्य जीवों से सुरक्षा की तरकीबें बता रही हैं ॥