ग्यारह करोड़ 96 लाख 58 हज़ार की कार्ययोजना से होगा मंगरौरा का विकास… प्रमुख राजीव प्रताप

कोहंडौर ।
प्रतापगढ़ जनपद के विकास खंड मंगरौरा में क्षेत्र पंचायत की बैठक में 11 करोड़ 96 लाख 58 हज़ार रुपये के प्रस्ताव पास हुए। बात दे किं वित्तीय वर्ष 2025-26 में 11करोड़ 96 लाख 58 हज़ार रुपये के बजट से क्षेत्र पंचायत मंगरौरा का विकास होगा। मंगलवार को ब्लाॅक मुख्यालय पर आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी।ब्लाॅक प्रमुख राजीव प्रताप सिंह उर्फ नंदन की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने पुरानी कार्यवाही की रूपरेखा प्रस्तुत की। पिछले वित्तीय वर्ष के बजट से ग्राम पंचायतो में इन्टरलॉकिंग, नाली, खड़ंजा, सहित अन्य विकास कार्य कराए गए थे। जिस पर सदन ने अपनी मुहर लगाई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह का उपस्थित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मंगरौरा की जनता का कोई मोल नहीं है यहां की जनता हमारे लिए अनमोल है। वर्ष 1983 से यहां के लोंगो से हमारा रिश्ता जुड़ा है यहा का हर व्यक्ति हमारे हृदय में बसता है। उन्होंने शासन के द्वारा पंचायतों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में सदन को जानकारी दी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी विनोद पांडेय, पी आर ओ पंकज सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष विपिन कुमार जायसवाल उर्फ सोनू, प्रधान प्रतिनिधि विशाल सिंह, महेंद्र पांडेय, राय साहब, भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष सिद्धांत तिवारी, जरनैल सिंह यादव, प्रमेन्द्र प्रताप, अल्लन खान, फिरोज खान, विकास सिंह, अजीत यादव, प्रदीप सिंह, राकेश वर्मा, सुधा द्विवेदी, सोनू सिंह, राम कल्प यादव, वीरेंद्र यादव, अमन सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।