
राजकीय महाविद्यालय मंगरौरा मे आयोजित हुआ विशेष सेवा मिशन का शिविर
राजकीय महाविद्यालय मंगरौरा, प्रतापगढ़ में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवे दिन स्वयं सेवकों ने शिविर की शुरुआत सामूहिक रूप से लक्ष्य गीत के द्वारा किया। इसके पश्चात सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत का गायन किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डा. विनोद यादव ने बताया कार्यक्रम की विशेषता
कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद यादव ने शिविराथिर्यो को पूर्व में किए गए कार्यों तथा आगे होने वाले कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। महाविद्यालय के प्राचर्य डॉ अजय सिंह यादव ने शिविराथिर्यो को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व तथा शिविराथिर्यो के व्यक्तित्व विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका विषय पर विस्तार से बताया महाविद्यालय में राजनीति शास्त्र विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री राहुल कुमार सिंह ने शिविराथिर्यो को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में अवगत कराया।

शिविराथिर्यो ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल ग्रामीणों को किया जागरूक
महाविद्यालय द्वारा आयोजित विशेष शिविर मे शामिल शिविराथिर्यो ने चयनित ग्राम अतरसण्ड में मतदाता जागरूकता विषय पर जागरूकता रैली निकाली तथा चयनित ग्राम अतरसण्ड में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविराथिर्यो ने ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में बताया और जागरूक किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सराहनीय रही।
राजकीय महाविद्यालय द्वारा आयोजित विशेष शिविर मे महाविद्यालय के सभी अधिकारियों ऍवं कर्म चारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सतप्रतिसत उपस्थिति के साथ आज के कार्यक्रम को सफल बनाया ॥