पिछले साल मुंबई की रंगीन पार्टियों मे इस्तेमाल किया जाने वाला एमडी {मिथायलीन डाइऑक्सी मैथामफेटाइन } राजनैतिक संरक्षण मे बिकने का मामला पूरे प्रदेश मे चर्चा बना हुआ था । जिसके बाद पट्टी पुलिस प्रशासन के साथ लखनऊ तक सरगर्मी देखने को मिली थी और जब पुलिस ने शक्ति की तो तस्कर भूमिगत हो गए थे । लेकिन एक बार फिर से ड्रग्स तस्करों ने अपने फन को फैलाया हैं । और इनके काले कारोबार की लपटें आस पास के जिलों तक भी पहुँच रही हैं ।

पट्टी के तस्करों को जौनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर के सुजानगंज थाने की पुलिस ने दो तस्करों को मुंबई की नंबरप्लेट वाली गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया हैं ,जिनकी पहचान पट्टी तहसील के गाव पूरे वंशीधर निवासी विनय कुमार पाण्डेय और मनोज कुमार पाण्डेय के रूप मे हुई है जिनके पास से 67 ग्राम नसीला पाउडर ,अवैध पिस्टल ,तमंचा बरामद हुआ , जिसके बाद पुलिस ने दोनों तस्करों को चलना कर जेल भेज दिया॥
मुंबई से आ रहा ड्रग्स ,दुकानों पर उपलब्ध !
सूत्रों की माने तो मुंबई से एमडी सीधे पट्टी पहुच रही हैं ,मुंबई मे रहने वाला पट्टी तहसील का राजनैतिक संरक्षण प्राप्त व्यक्ति एमडी की खेप मँगवा रहा है , यह चिन्हित पान की दुकानों पर नियमित सेवन करने वालों को आसानी से उपलब्ध हो रहा है। इस काले धंधे से जुड़े लोग पट्टी क्षेत्र से बाहर भी इसकी सप्लाई कर रहे हैं ,
नसे की चपेट मे आ रहे युवा !
अब तक जिस नसीले पाउडर को लोग फिल्मों और समाचारपत्रों मे देखते थे , आज उसी की चपेट मे पट्टी क्षेत्र के युवा फसते जा रहे हैं , हलकी पट्टी पुलिस का कहना है की पिछले साल ड्रग्स की तस्करी की चर्चा पट्टी क्षेत्र मे होने के बाद से पुलिस पूरी तहर अलर्ट है ,जहां भी सूचना मिल रही है तुरंत कार्यवाही की जा रही है ॥
क्या है एमडी ड्रग ?

एमडी का साइंटिफिक नाम {मिथायलीन डाइऑक्सी मैथामफेटाइन } होता है इसे गंजे अफीम की तरह पौधे से नहीं उगाया जाता बल्कि इसे केमिकल रिएक्शन के द्वारा बनाया जाता है । यह टैबलेट और पाउडर दोनों रूप मे हो सकता है, टैबलेट के रूप मे यह एक्सटैसी कहलाता है ,और पाउडर के रूप मे इसे एमडी कहा जाता है ॥