जनपद के लिए यह गर्व का क्षण है जब एक साथ दो प्रतिभाशाली युवाओं ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रतापगढ़ का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है।
प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जहनईपुर निवासी स्वर्गीय गुलाब मिश्रा की सुपुत्री एवं राहुल मिश्रा की बहन अन्नपूर्णा मिश्रा ने IAS परीक्षा में 994वीं रैंक प्राप्त की है। उनकी इस सफलता पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अन्नपूर्णा की सफलता को नारी शक्ति की प्रेरणास्पद मिसाल बताया जा रहा है।
वहीं, जिले के रूपापुर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र शर्मा जी के पुत्र सौम्य शर्मा ने 218वीं रैंक के साथ IAS परीक्षा में स्थान प्राप्त कर जनपद का मान और बढ़ाया है। सौम्य की इस उपलब्धि पर उनके परिवारजनों, शिक्षकों और शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है।यह सफलता जनपद के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।